ब्रेकिंग खबरें

अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंग

बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु को जेल भेजा

ढाका. बांग्लादेश की एक अदालत ने मंगलवार को हिंदू संगठन सम्मिलित सनातनी जोत के नेता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया. जमानत न मिलने पर अनुयायियों ने अदालत परिसर में नारे लगाए.

उधर, चटगांव में कृष्ण दास की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह जख्मी हो गए. पुलिस ने सोमवार को प्रभु को आरोपों का पूरा ब्योरा दिए बिना गिरफ्तार किया था.

भारत ने चिंता जताई भारत ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर गहरी चिंता प्रकट की है. इसका विरोध भी किया. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन, शांतिपूर्ण तरीके से सभाएं करने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है.

What's your reaction?

Related Posts