ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयट्रेंडिंग

अयोध्या एयरपोर्ट की टिकट बुकिंग के लिए जारी हुआ कोड

अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का काम पूरा हो चुका है. जल्द ही यहां से उड़ान शुरू हो जाएंगीं. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने यहां के लिए कोड भी आवंटित कर दिया है.

डीजीसीए की टीम हवाई अड्डे का निरीक्षण कर चुकी हैं. अब किसी भी दिन डायरेक्टर जनरल की ओर से एयरपोर्ट के लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे. लाइसेंस जारी होते ही इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. लोकार्पण के बाद इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा आवंटित कोड एवाईजे कोड से टिकटों की बुकिंग की जा सकेंगी.

भेजी गई रिपोर्ट डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन की टीम यहां अंतिम निरीक्षण कर चुकी है. हल्की फुल्की कुछ कमियों को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय अफसरों को निर्देशित भी किया गया. उन निर्देशों के आधार पर कमियां ठीक करके रिपोर्ट दिल्ली भेज दी गई है.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डे का उद्धाटन इसी महीने प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा होना है. हम तैयारियां कर रहे हैं. इससे पहले इसी 15 दिसंबर को एसपीजी के डायरेक्टर जनरल आलोक शर्मा आएंगे. बाकी अन्य बातें उनके आने के बाद स्पष्ट हो जाएंगी. -गौरव दयाल कमिश्नर अयोध्या

What's your reaction?

Related Posts