दीपक चौरसिया Out और प्रदीप भंडारी ने ली ज़ी न्यूज़ में Entry

वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर दीपक चौरसिया ने ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में अपनी पारी को विराम दे दिया है. वह इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर और एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे.
उन्होंने पिछले साल जनवरी में यहां जॉइन किया था. यहां वह ‘जी न्यूज’ के प्राइम टाइम शो ‘ताल ठोक के’ और ‘कसम संविधान की होस्ट’ कर रहे थे. दीपक चौरसिया का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल सका है. माना जा रहा है कि वह जल्द ही किसी चैनल में बड़े पद पर जॉइन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि दीपक चौरसिया इससे पहले ‘न्यूज नेशन’ में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे और वह पूर्व में ‘दूरदर्शन’, ‘आजतक’, ‘इंडिया न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं.
दूसरी ख़बर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप भंडारी को लेकर आ रही है. भंडारी ने नई पारी ज़ी मीडिया के साथ शुरू की है.
ज़ी में भंडारी ने बतौर कंसल्टिंग एडिटर ज्वाइन किया है.
जानकारी के अनुसार भंडारी ज़ी न्यूज़ में शाम 5 बजे “ताल ठोक के”, 8 PM “आपका सवाल” और 10 PM “24 की सरकार” नाम के तीन शो होस्ट करते नजर आएंगे.