सामुदायिक भवन के पिलर का गड्ढा पाटने पर एफआईआर

रायपुर: सामुदायिक भवन निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को पाटने पर जोन कमिश्नर ने सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह मामला नगर निगम के जोन 8 वार्ड 20 के शिक्षक कॉलोनी का है. यहां लोगों की सुविधा के लिए शासकीय भूमि खसरा नंबर 150/3 पर सामुदायिक भवन बनाने के प्लान पर जोन काम कर रहा है.
थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि सामुदायिक भवन के लिए कॉलम के गड्ढे को किसी ने पाट दिया है. इस वजह से काम रुक गया है. यह क्षेत्र जोन के रामकृष्ण परमहंस वार्ड 20 में आता है, जहां शिक्षक कॉलोनी में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है.
वर्तमान में स्थल पर गड्ढा करके कॉलम का निर्माण कराया जा रहा था. जबकि निर्माण सरकारी भूमि पर किया जा रहा है. इसलिए किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. सामुदायिक भवन बनने से शिक्षक कॉलोनी सहित आसपास के लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने में सुविधा होगी.