ब्रेकिंग खबरें

ट्रेंडिंगरायपुर संभाग

27 वर्षों बाद मिले सरस्वती ज्ञानोदय मंदिर के दोस्त

रायपुर. 5 जनवरी रविवार को 27 वर्षों के बाद सरस्वती ज्ञानोदय मंदिर के 96-97 बैच के छात्रों का रीयूनियन कार्यक्रम होटल सिमरन इंटरनेशनल पंडरी में हुआ. जिसमें की उस बैच के सभी छात्र डॉ कमलेश अग्रवाल (ओम हॉस्पिटल), डॉ आतिश कपिल, डॉ संजीव अवसरें, भोमराज तिवारी, विकल्प ठाकुर, किशोर कश्यप, जयशंकर पटेल, योगेश पटेल, पंकज पटेल, प्रज्ज्वल ढोक,मनीष खंडेलवाल, दीपक खंडेलवाल, मनीष अवस्थी, विष्णु जोशी, विकास जैन, नितेश गिरिगोस्वामी,विनोद जैन, समीक्षा नामदेव, सुचिता शर्मा, शिम्पा अग्रवाल, ममता जैन, ज्योति आहुजा , स्वेता सिंग, लता पटेल, समेत करीबन 25 छात्र छात्राएं उपस्थित रही. बचपन को याद करते हुए सभी ने काफी मनोरंजक कार्यक्रम जैसे गेम्स, डांस, सिंगिंग का आनंद लिया.

What's your reaction?

Related Posts