ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयट्रेंडिंग

सिर्फ इसलिए दे दिया तीन तलाक

मेरठ. बच्चों के लिए गर्मी के नए कपड़े मांगने पर पति ने महिला को बेरहमी से पीटा और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. महिला के परिवार में कोई नहीं है, इसलिए कुनबे के लोग मदद के लिए पहुंचे. आरोपी फरार है और महिला का मेडिकल कराया गया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला और उसके बच्चे मायके में हैं.

किठौर के खंदरावली गांव निवासी शबिस्ता का निकाह 12 साल पहले किठौर के बहरोड़ा गांव निवासी आस मोहम्मद से हुआ था. शबिस्ता को पति काफी समय से परेशान कर रहा था. उसका आरोप है कि उसने 23 मई को पति से अपने व बच्चों के लिए गर्मी के कुछ नए कपड़े दिलाने को कहा था. इसी परआस मोहम्मद भड़क गया और शबिस्ता को बेरहमी से पीटा. तीन तलाक दे दिया. इसके बाद आरोपी ने शबिस्ता को चार बच्चों के साथ घर से निकाल दिया. शबिस्ता ने गांव में सूचना दी. इस दौरा आरोपी वहां से भाग गया.

What's your reaction?

Related Posts