ब्रेकिंग खबरें

अपराधछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: यूनिवर्सिटी के बाथरूम में मिली में छात्रा की लाश

रायपुर. नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) में एक छात्रा की संदेहास्पद परिस्थतियों में मौत हो गई. छात्रा का शव गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में मिला. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, लेकिन अभी मौत का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना खुदकुशी है या मर्डर? इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस के मुताबिक मूलत: बिहार की रहने वाली पूर्वी भारद्वाज(22) एचएनएलयू में बीएलएलबी के 5वें सेमेस्टर की छात्रा थीं. गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे संदिग्ध रूप से उनका शव गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में मिला.

पूर्वी अपने दो रूममेट के साथ रहती थी. जानकारी मिलने पर कॉलेज प्रबंधन ने घटना की पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने कमरे को सील करके शव को पीएम के लिए भेज दिया है. उसके साथ रहने वाली दो छात्राओं को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. छात्रा ने खुदकुशी की है या किसी अपराध की शिकार हुई है? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

What's your reaction?

Related Posts