ब्रेकिंग खबरें

तकनीकीट्रेंडिंग

जीएसटी संग्रह सातवें माह 1.5 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली . देश में जीएसटी संग्रह सितंबर में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. यह इस साल लगातार सातवां महीना है, जब कर संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार गया है.

वित्त मंत्रालय ने रविवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि सितंबर 2023 में जीएसटी ) संग्रह पिछले साल के इसी महीने के 1.47 लाख करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत अधिक रहा. अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 1.59 लाख करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में सकल जीएसटी संग्रह 9,92,508 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है. अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान औसत मासिक सकल संग्रह 1.65 लाख करोड़ था. यह आंकड़ा सालाना आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है.

इसलिए बढ़ रहा राजस्व

1. भारत में मजबूत मांग और खपत

2. सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में तेजी

3. ई-इन्वॉइसिंग में बढ़ोतरी

4. विनियामक अनुपालन में इजाफा

5. नए करदाताओं में बढ़ोतरी

6. डिजिटलीकरण एवं पारदर्शिता

What's your reaction?

Related Posts