ब्रेकिंग खबरें

मनोरंजन

करण जौहर ने सिंगल रहने के बताए फायदे

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर सिंगल लाइफ पर एक पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स उनकी बात का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ विरोध कर रहे हैं कि उनकी ये बातें सही नहीं हैं.

करण जौहर की शादी को लेकर कई बार उनसे सवाल किया जाता है. करण ने शादी तो की नहीं, लेकिन उनके 2 बच्चे हैं यश और रूही जिनकी वह बतौर सिंगल पैरेंट परवरिश करते हैं. हालांकि इस दौरान उनकी मां उनका सपोर्ट करती हैं. अब करण ने सोशल मीडिया पर सिंगल रहने के फायदे बताए हैं और उन्होंने अपनी बात रखते हुए यह तक कह दिया है कि एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने से अच्छा है किसी दूसरे को डेट करो.

एनिवर्सरी से बेहतर दूसरी डेट

करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘एक साथी के बिना हो जाएगा गुजारा. ए सी का टेम्प्रेचर नहीं बदलेगा हमारा. नहीं मिलेगी मोहब्बत, ना सही…सेपरेट बाथरूम का कॉम्प्रोमाइज होगा ही नहीं. मोनोगैमी का डिमांड तो घंटा होगा पूरा. जिंदगी और ऑप्शन्स कहां मिलते हैं दोबारा. अब सिंगल स्टेटस को कर लो सेलिब्रेट. एनिवर्सरी से बेहतर है दूसरी डेट.’

बहू करेगी मां का टाइमपास

बता दें कि कुछ दिनों पहले करण को एक यूजर ने कमेंट किया था कि बहू लेकर आ जाओ मां का टाइमपास हो जाएगा. इस पर करण ने अपनी बात रखी थी कि अपनी लाइफ च्वाइस को लेकर अब मुझे कई बार जज किया गया है और गालियां पड़ी है. लेकिन ये बात मुझे बिल्कुल सही नहीं लगी. पहली बात को कोई भी बहू किसी की भी मां के लिए टाइमपास नहीं है. बहू एक ऐसा लेबल है जिसके साथ फालतू का भार होता है. एक बहू के खुद के अपने राइट्स हैं और वह अपना खुद का टाइम खुद पास कर सकती है चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल.

इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मेरी मां मेरे साथ बच्चों की परवरिश करती है और उन्हें टाइम पास की जरूरत नहीं है. उनकी लाइफ पूरी है जो हम उन्हें प्यार दे रहे हैं और बहू लेकर आना कोई ऑप्शन नहीं है. मेरे बच्चे खुशनसीब हैं कि उन्हें मेरी मां का आशीर्वाद मिल रहा है.

प्रोफेशनल लाइफ

करण की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो लास्ट बतौर डायरेक्टर उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. वहीं बतौर प्रोड्यूसर हाल ही में उनकी फिल्म योद्धा रिलीज हुई है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशी खन्ना और दिशा पाटनी लीड रोल में थे.

What's your reaction?

Related Posts