मनोरंजनट्रेंडिंग

मौनी रॉय ने बीच वकेशन से शेयर की 20 तस्वीरें, एक से बढ़कर एक है अंदाज, ग्लैमर ऐसा कि देखते ही छूट जाएंगे पसीने

मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपनी बीच वकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी मनमोहक तस्वीरों में उनका जबरदस्त ग्लैमर दिख रहा है । तस्वीरों में मौनी बीच पर मस्ती करती हुई दिख रही हैं। उन्होंने मालदीव और ऐसी ही कुछ जगहों की 20 अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की हैं।

मौनी रॉय उन सितारों में से हैं जो अपने काम से वक्त निकालकर घूमना-फिरना खूब पसंद करती हैं। खासकर उनके हॉलीडे लिस्ट में आईलैंड वकेशन की गिनती ज्यादा है। मौनी रॉय ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिमें वो बीच हॉलीड को इंजॉ़य करती हुए समंदर की लहरों के किनारे स्विम सूट में खूबसूरत पोज़ देती दिख रही हैं।

 इन झलकियों में मौनी ने अलग-अलग वकेशन की कई झलकियां दिखाई हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रही। मौनी रॉय ने बीच वकेशन की तस्वीरें शेयर कर एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है। इन तस्वीरों में मौनी कई सारे दिलकश पोज़ देती दिख रही हैं।

‘मैं अपने बेड पर हूं, लेकिन मन से आईलैंड में’

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुल 20 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें मालदीव से लेकर अलग-अलग जगहों पर वो पोज़ देती नजर आ रही हैं। हर तस्वीर का अंदाज अलग है और अलग तरह की स्विम सूट भी है। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है- मैं अपने बेड पर हूं, लेकिन मन से आईलैंड की सैर पर।

लोगों ने कहा- ये रियल मरमेड हैं

मौनी रॉय की इन तस्वीरों पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया है। लोगों ने उनके फिगर की जमकर तारीफ की है। कुछ ने उनकी तुलना मरमेड से की है। लोगों ने कहा है- किसी को रियल लाइफ में मरमेड देखना हो तो इनको देखो।

‘भूतनी’ में मौनी आई थीं नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी की हालिया फिल्म ‘भूतनी’ थी, जिसमें उनके साथ पलक तिवारी भी नजर आई थीं। वहीं ‘ब्रह्मास्त्र 2’ को लेकर चर्चा जरूर है लेकिन मौनी रॉय जुनून के रूप में वापस आएंगी या नहीं, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

Mouni Roy shared pictures of her beach vacation

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button