मुंबई. इंडिगो के एक विमान में शनिवार को ‘मानव बम’ की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सऊदी अरब के जेद्दा से हैदराबाद आ रहे विमान को एहतियातन मुंबई डायवर्ट करना पड़ा।
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को शनिवार सुबह 5:30 बजे धमकी वाला ई-मेल मिला था। इसमें खुद को ‘लिट्टे-आईएसआईएस का सदस्य’ बताने वाले व्यक्ति ने 1984 में चेन्नई हवाई अड्डे पर हुए बम विस्फोट जैसी वारदात दोहराने की चेतावनी दी थी। इसके बाद तुरंत विमान को डायवर्ट कर मुंबई हवाईअड्डे पर उतारा गया।
ई-मेल में चेतावनी दी गई थी कि विमान को हैदराबाद में लैंड न करने दिया जाए। एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया। अब सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा है।
इंडिगो ने बताया कि हमने सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी और यात्रियों को नियमित अपडेट दिए। यात्रियों, क्रू, विमान की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जांच में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली : मुंबई में विमान की पूरी सुरक्षा जांच की गई। जांच में किसी भी तरह की विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



















