महिला के साथ चलती ट्रेन में दुष्कर्म का मामला सामने आया है, ये घटना मध्य प्रदेश के कटनी जिले की है. रेलवे पुलिस के मुताबिक, यह वारदात रविवार शाम तब हुई जब पीड़ित महिला सतना और कटनी सेक्शन के बीच पकरिया स्टेशन पर जबलपुर-रीवा मेमू ट्रेन में चढ़ी. सतना जीआरपी थाना प्रभारी एल पी कश्यप ने बताया कि इस मामले में बांदा (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी और वर्तमानम में कटनी में रह रहे पंकज कुशवाह (23) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने महिला को शौचालय के पास रोका और उसके साथ दुष्कर्म किया. जैसे-तैसे पीड़िता वहां से भागने में सफल रही और सतना स्टेशन पर रेलवे पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर टीम भेजी गई. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया था और जब ट्रेन रीवा पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया.



















