
सावन की शुरुआत 22 जुलाई से शुरू हो रही है. शिव भक्तों की टोलियां शिवालयों की ओर निकलने के लिए तैयार हैं. बाबा का दर्शन करने के लिए ट्रेन, बस व निजी साधनों से लोगों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों को भी शेड्यूल किया है, जिनकी समय सारिणी इसी महीने जारी की जाएगी. इस बार ट्रेनों में हजारों की संख्या में यात्रा करने वाले शिव भक्तों के लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था होगी. पूरे सावन तक यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. आइआरसीटीसी ने कैटरिंग को लेकर निर्देश दिया है कि यात्रियों को आन डिमांड सात्विक भोजन परोसा जाए. अगर यात्री बिना लहसुन, प्याज वाले भोजन की मांग करते हैं तो पूरी शुद्धता के साथ उसे बनाया जाए और उसे शुद्धता के साथ परोसा जाए.
संगम से जल लेकर जाते हैं श्रद्धालु
प्रयागराज में संगम से जल भरकर बड़ी संख्या में लोग काशी विश्वनाथ, महाकाल उज् जैन का दर्शन करने के लिए जाते हैं. यहां पहुंचने के लिए लोग ट्रेन और बस का ही सहारा लेते हैं. प्रयागराज से ही बेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़ समेत पांडेश्वर नाथ धाम, मनकामेश्वर धाम आदि कांवरिया जाते हैं. यात्रा के दौरान और पूरे सावन भर शिवभक्त सात्विक भोजन करते हैं. ऐसे में ट्रेन में यात्रा के दौरान भी उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सात्विक भोजन यात्री की मांग पर उपलब्ध कराया जाएगा.