ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

सशक्तिकरण की दिशा में कदम; अब 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला होंगी परिवार की मुखिया

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अब 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला सदस्य राशन कार्ड के लिए परिवार की मुखिया होंगी। वहीं 18 वर्ष से कम आयु की कोई महिला सदस्य हो तो राशनकार्ड में वरिष्ठ पुरुष परिवार का मुखिया होगा। वर्तमान में 5774 राशनकार्ड में पुरुष मुािया हैं।

इन कार्डों में महिला सदस्य की उम्र 18 या उससे अधिक होने पर उन कार्डों में पुरुष मुखिया के स्थान पर महिला को मुखिया में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए तैयारी प्रारंभ हो गई है। नगरीय निकाय क्षेत्र महासमुंद में 218, तुमगांव 59, बागबाहरा 135, पिथौरा 39, बसना 83, सरायपाली में 112 कुल 649 और ग्रामीण क्षेत्रों में महासमुंद में 1 हजार, बागबाहरा 1060, पिथौरा 1100, बसना 1067, सरायपाली 878 कार्डों में पुरुष मुखिया हैं।

राशनकार्डों में मुखिया संशोधन के लिए अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत, स्थानीय निकायों के माध्यम से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला खाद्य अधिकारी ने सीईओ व सीएमओ को पत्र लिखा है। खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि जिले में 5774 राशनकार्डों में मुािया पुरुष हैं। पुरुष मखिया वाले राशनकार्डों का परीक्षण किया जाना है।

What's your reaction?

Related Posts