ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़धर्म एवं साहित्यरायपुर संभाग

स्वामी रामभद्राचार्य 14 फरवरी से छग प्रवास पर

रायपुर. जगतगुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य आगामी 14 फरवरी से छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. उनका भिलाई में 15 से 23 फरवरी के बीच रामकथा का आयोजन किया गया है. इसके पूर्व गत सात जनवरी को अहमदाबाद में सर्व हिन्दू सनातन संगठन के संयोजक योगेश तिवारी और संगठन प्रभारी डॉ. अशोक हरिवंश चतुर्वेदी ने मुलाकात की.

उन्होंने बताया गया कि जगतगुरू रामभद्राचार्य ने हिन्दू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से सर्व हिन्दू सनातन अभियान चलाएंगे और विशाल संगठन देशभर में खड़ा किया जाएगा. इस दौरान पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल और नीलेश पाठक, व मनीष गौर भी मौजूद रहे. डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे देश में सर्व हिन्दू सनातन समाज को संगठित करने के उद्देश्य से एक हिन्दू धर्म जागरण यात्रा निकाली जाएगी.

जिन हिन्दूओ को बहला फुसलाकर कर दूसरे धर्मों में शामिल किया गया है, उन्हें वापस हिंदू धर्म में घर वापसी कराई जाएगी, व हिन्दू महिलाओं के शोषण के विरूद्ध भी अभियान चलेगा.

What's your reaction?

Related Posts