ब्रेकिंग खबरें

व्यापार

ब्रिटेन के साथ वार्ता आज से

भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से संबंधित मुद्दों पर बुधवार से शुरू होने वाली अगले दौर की वार्ता में चर्चा होगी जिसमें बातचीत का दौर संपन्न करने पर जोर रहेगा. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा, ब्रिटेन और भारत एक व्यापक और महत्वाकांक्षी एफटीए की दिशा में बातचीत जारी रखेंगे.

एफटीए पर दोनों देशों के बीच नए दौर की इस बातचीत में वस्तुओं, सेवाओं और निवेश के क्षेत्रों में जटिल म मुद्दों पर केंद्रित होंगी. खासकर इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों, व्हिस्की पर शुल्क में कटौती और पेशेवरों की सुगम आवाजाही जैसे मुद्दे भी शामिल हैं. एफटीए के अलावा दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय निवेश  संधि (बीआईटी) पर भी बातचीत आगे बढ़ रही है.

What's your reaction?

Related Posts