
दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाना पुलिस ने तकरीबन 24 घंटे के अंदर कुत्ता चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुत्ता चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. सीसीटीवी फुटेज 17 फरवरी दोपहर 3 बजे के आसपास का है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक काले कपड़ों में कंधे पर बैग लिए शख्स कुत्ते को चोरी करने के लिए पीछे की तरफ भाग रहा है. आखिर में कुत्ते को चुरा कर उसे बैग में डाल लेता है. इसके बाद से वह मौके से रफूचक्कर हो जाता है.
सीआर पार्क निवासी श्रुति द्विवेदी ज्योतिषी हैं. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर में श्रुति ने अपने कुत्ते के खो जाने की शिकायत दी. सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश शर्मा ने अपनी टीम ने साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. करीब 150 सीसीटीवी फुटेज देखी गईं. एक सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कुत्ता चोरी करते हुए नजर आया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी धर्मेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसने दो हजार रुपये में कुत्ते को बेच दिया. इसके बाद पुलिस ने कुत्ता खरीदने वाले के घर उसे सकुशल बरामद कर लिया. बवाना का रहने वाला धर्मेंद्र एक सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड है. श्रुति ने पुलिस टीम की काफी सराहना की है.
आपके काम की खबरें
- सुकमा में बड़े नक्सल नेताओं के साथ 23 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर
- Shivji Bhog in Sawan 2025: शिवजी को राशि अनुसार क्या भोग लगाना चाहिए, सोमवार व्रत बनेगा और भी खास
- वाहन मालिकों को बड़ी राहत, अब मनपसंद नंबर का दोबारा उपयोग संभव
- छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को बिजली का झटका, 400 यूनिट पर बढ़े रेट अगस्त से नई दरों की शुरुआत
- राज्य सरकार की घोषणा; आत्मसमर्पित नक्सलियों को टेस्ट ट्यूब बेबी के ज़रिए मिलेगा परिवार बसाने का मौका