ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के झांसे में आकर टीचर ने गंवा दिए 22 लाख, रहें सावधान! आप न करें ये गलती

Raipur News: आनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में अगर आप पैसे लगा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए जा रहे हैं। रायपुर के कोटा निवासी शिक्षक से 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। टेलीग्राम के जरिए गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी में पैसे लगाए थे। सरस्वती नगर थाना और साइबर सेल में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गोल्ड ट्रेडिंग में 20 से 30 प्रतिशत मुनाफे का आफर देते हुए टेलीग्राम पर वेबसाइट का लिंक भेजा और अकाउंट खुलवा कर पर्सनल डिटेल हासिल कर ली।

गोल्ड ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा पाने के चक्कर में गंवा दी जमा पूंजी

शुरुआत में 50 हजार रुपये इंवेस्ट करने पर ई-मनी के नाम पर 20 से 30 प्रतिशत तक फायदा दिया। उसके बाद वीआइपी-2 कैटेगरी में जोड़ने की बात कहकर दो लाख से ज्यादा जमा करवाए। इसके बाद प्राफिट 200 प्रतिशत तक पहुंच गया तो निवेशक ने रकम निकाली भी।

इसके बाद एक-एक कर के शिक्षक ने 22 लाख रुपये तक लगा दिए। कुछ महीनों तक उसके खाते में पैसे ट्रांसफर हुए। इसके बाद अचानक से वेबसाइट बंद हो गई। गोल्ड ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा पाने के चक्कर में शिक्षक ने अपनी जमा पूंजी गंवा दी। लेकिन आप ऐसे किसी भी आनलाइन ट्रेडिंग का आफर देने वालों से सावधान हो जाइए।

यहां हुई चूक

गोल्ड ट्रेडिंग पर शिक्षक ने आंख मूंद कर भरोसा किया। टेलीग्राम में आए मैसेज पर भरोसा कर लिया किसी से बात नहीं की। उसने खुद को सिंगापुर बेस्ड कंपनी बताते हुए ब्रांच दिल्ली और मुंबई में होना बताया, लेकिन निवेशक ने उसकी सच्चाई नहीं परखी। टेलीग्राम पर भेजे गए लिंक को जांचे बिना उस पर क्लिक कर अपनी डिटेल शेयर की गई। इंवेस्ट करने पर जब पहली बार पैसे फंस गए तो उसे रुक जाना था। लेकिन उसे हासिल करने के लिए जालसाजों के खाते में पैसे भेजता गया।

What's your reaction?

Related Posts