
ऋषभ पंत के रहते भारत की मेंस क्रिकेट टीम इंग्लैंड में भले ही हार रही हो, मगर उनसे बैटिंग करने का तरीका सीखकर दीप्ति शर्मा ने भारत की महिला टीम को जिता दिया है. 16 जुलाई को साउथैम्प्टन में खेले पहले वनडे में भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हरा दिया. कहने की जरूरत नहीं कि इस जीत की पटकथा लिखने वाली कौन रहीं? वो नाम 86 मिनट तक क्रीज पर खलबली मचाने वाली दीप्ति शर्मा का ही है. वनडे सीरीज में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त के बाद दीप्ति शर्मा, भारत के मेंस टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत का नाम लेना नहीं भूलीं.
दीप्ति शर्मा ने कैसे इंग्लैंड को टिकाए घुटने?
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच साउथैम्प्टन में खेले पहले वनडे में हुआ क्या-क्या? आखिर कैसे छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरीं दीप्ति शर्मा ने जीत की डफली बजाई? कैसे उन्होंने गेंदबाजी की कसर को बल्लेबाजी से मिटाया और इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया?
गेंदबाजी की कसर को बल्लेबाजी से मिटाया
3 वनडे की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले खेलते हुए उसने 50 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन बनाए, जिसमें सोफिया डंकले के 83 रन और एलिस डेवि़डसन के 53 रनों की पारी का बड़ा योगदान रहा. भारत की तरफ से क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को 2-2 विकेट मिले. वहीं दीप्ति शर्मा 10 ओवर में 58 रन लुटाकर विकेटलेस रहीं.
लेकिन, दीप्ति को तो जैसे मौके की तलाश थी और वो दूसरा मौका अपनी कसर को मिटाने का बल्लेबाजी में मिला. 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की महिला क्रिकेट टीम साउथैम्पटन में जब मुश्किल में फंसी तो छठे नंबर पर उतरीं दीप्ति शर्मा ने ही उसे उससे उबारा. इस काम को करने के लिए दीप्ति शर्मा को 86 मिनट क्रीज पर बिताने पड़े. उन 86 मिनटों में उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 62 रन बनाए. मतलब, वो एक बार जब क्रीज पर गईं तो जीत दिलाकर ही लौटीं.
दीप्ति की इनिंग की खास बात
दीप्ति शर्मा की इनिंग की सबसे खास बात रही उनके बल्ले से निकला वो इकलौता छक्का, जो ना सिर्फ भारतीय पारी का बल्कि इस पूरे मैच में लगा एकमात्र छक्का रहा. इस छक्के में और भी स्पेशल बात ये थी कि दीप्ति शर्मा ने उसे एक हाथ से लगाया था. ठीक वैसे ही जैसे मेंस क्रिकेट में ऋषभ पंत लगाया करते हैं.
ऋषभ पंत ने सिखाया, दीप्ति ने आजमाया, इंग्लैंड को हराया
पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद दीप्ति शर्मा से जब उस एक हाथ से लगाए छक्के की बात हुई तो उन्होंने कहा कि उसे लगाना उन्होंने ऋषभ पंत से ही सीखा है. उन्होंने उस शॉट की काफी प्रैक्टिस की थी. इंग्लैंड में पहले भी लगा चुकी हैं और इस बार भी लगाया है. मतलब ये कि ऋषभ पंत से एक हाथ से छक्का लगाना दीप्ति शर्मा ने अभी-अभी या साउथैम्प्टन में खेले वनडे से पहले नहीं सीखा था, बल्कि वो काफी पहले ही ऋषभ पंत से उस शॉट को लगाने के गुर सीख चुकी हैं, जिसकी एक बार फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत में भूमिका रही है.