ब्रेकिंग खबरें

अन्य खबरअंतराष्ट्रीयट्रेंडिंगराष्ट्रीय

सीमा के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दबोचे

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके बच्चों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो सगे भाइयों को दादरी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी चिटहरा स्थित आरवी नॉर्थलैंड कॉलेज के समीप से दिखाई है. पिछले दो दिन से चर्चा चल रही थी कि आधार कार्ड बनाने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने बुलंदशहर के अहमदगढ़ स्थित जन सेवा केंद्र से हिरासत में लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी सचिन के रिश्तेदार बताए जा रहे.

पुलिस के मुताबिक फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान पवन कुमार व पुष्पेंद्र कुमार निवासी ग्राम अकरवास कनैनी थाना अहमदगढ जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई हैं. पुलिस ने इनके पास से 15 अदद आधार कार्ड, 03 एचपी लैपटॉप, 03 प्रिन्टर, 01 कनेक्टर, 02 लैपटॉप चार्जर बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के संबंध में सीमा हैदर से संबंधित कोई जिक्र नहीं किया गया है. जबकि चर्चा थी कि पिछले दो दिन से आधार कार्ड बनाने वाले सगे भाइयों को हिरासत में लिया गया है.

What's your reaction?

Related Posts