
रायपुर. कबीर नगर थाना क्षेत्र के फेस-3 में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संयुक्त कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और कबीर नगर थाना पुलिस ने चोरी के सामान सहित आरोपियों को पकड़ा।
प्रार्थी अभिषेक शुक्ला ने कबीर नगर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि वह 29 जून 2025 को अपनी पत्नी के साथ ससुराल अमलेश्वर (जिला दुर्ग) गए थे। इस दौरान उनके घर का ताला बंद था। 10 जुलाई 2025 को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। लौटने पर अभिषेक ने देखा कि मेन गेट और आलमारी का ताला टूटा हुआ था, और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी गायब थी। इस आधार पर थाना कबीर नगर में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्रमांक 114/25, धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) अमन कुमार झा, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह और थाना प्रभारी कबीर नगर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तकनीकी विश्लेषण और मुखबीरों की सूचना के आधार पर शातिर अपराधी लल्ला उर्फ आकाश बंदे को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथी सोहेल वर्मा और एक नाबालिग (विधि के साथ संघर्षरत बालक) के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।बरामद सामान और गिरफ्तारी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें 59 ग्राम सोने के जेवरात, 1 किलोग्राम चांदी के जेवरात, 7,500 रुपये नकद, एक हाथ घड़ी और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG/04/PN/8497) शामिल हैं। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये है।आरोपी का आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी लल्ला उर्फ आकाश बंदे का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। वह पहले थाना गुढ़ियारी में हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा, खमतराई और डी.डी. नगर थानों में चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वह फरार था। साथ ही, बेमेतरा जिले के साजा थाने में धारा 376 भादवि और पॉक्सो एक्ट के तहत भी उसका मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था। साजा पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है, और जल्द ही इस मामले में भी उसकी गिरफ्तारी होगी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
लल्ला उर्फ आकाश बंदे उर्फ अनमोल, पिता चैतूराम बंदे, उम्र 24 वर्ष, निवासी कुकरी तालाब, शिव मंदिर के पास, गुढ़ियारी, रायपुर।
सोहेल वर्मा जंघेल, पिता अशोक वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी प्रेम नगर, गुढ़ियारी, रायपुर।
एक विधि के साथ संघर्षरत नाबालिग।