ब्रेकिंग खबरें

खेलछत्तीसगढ़

महिला क्रिकेट खिलाड़ी चयन के लिए ट्रायल 7 को

कवर्धा: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) द्वारा महिला क्रिकेट (ड्युस बाल) खिलाड़ियों का चयन करने के लिए ट्रायल्स का आयोजन 7 अप्रेल को किया जाएगा. ट्रायल्य अंडर 15, 19 और 23 और सीनियर आयु वर्ग का होगा. ट्रायल प्रदेश के 05 जिलों में होगा. महिला अंडर 15 में कट ऑफ डेट 01 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011, अंडर 19 में 01 सितंबर 2005 को या उसके बाद, अंडर 23 में 01 सितंबर 2001 को या उसके बाद के आयु वर्ष के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.

ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को संबंधित जिला क्रिकेट संघ में ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य है. सभी खिलाड़ियों को रंगीन ड्रेस व अपने साथ किट लेकर ट्रायल में पहुंचना होगा. कवर्धा जिला क्रिकेट संघ के सचिव बलबीर खनूजा ने बताया कि दुर्ग, राजनांदगांव व कवर्धा जिले के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 07 अप्रेल को सुबह 07 बजे से राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में लिया जाएगा, जो भी महिला क्रिकेट खिलाड़ी कवर्धा जिला से भाग लेना चाहती है. उन्हें पहले जिला क्रिकेट संघ कवर्धा में ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. पंजीयन के लिए 7587042500 संपर्क कर सकते हैं. बलबीर खनूजा ने महिला खिलाड़ियों को चयन ट्रायल में भाग लेने की अपील की है.

What's your reaction?

Related Posts