रायपुर. छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल 4 फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी. इसमें छत्तीसगढ़ से 1344 श्रद्धालु पहली बार अयोध्या दर्शन करने जाएंगे. रायपुर मंडल इसके लिए तैयारी कर ली है.
दूसरी आस्था स्पेशल 7 और तीसरी 14 फरवरी को रवाना होगी. आस्था स्पेशल के स्लीपर क्लास में बेड रोल और कंबल की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी.
इसके साथ ही रेलवे इस ट्रेन में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करेगा. आस्था स्पेशल की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं.
वहीं दूसरी तरफ आईआरसीटीसी के माध्यम से आस्था स्पेशल का टिकट मंडल में अफसरों के पास शनिवार तक आ जाएगा. जानकारी के अनुसार आस्था एक्सप्रेस के कोच में 1344 यात्री सफर कर सकेंगे.
दुर्ग से रवाना होने वाली आस्था स्पेशल में सबसे ज्यादा 645 यात्री रायपुर, दुर्ग से 361, उसलापुर से 299, भाटा पारा से 22 और पेंड्रा से 17 यात्री जाएंगे.
ट्रेन दुर्ग से 11.10 को रवाना होकर रायपुर 11.45 बजे रायपुर पहुंचेगी और 11.50 को रायपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे अयोध्या पहुंचेगी.