जीवन में अगर कुछ करने की ठान लो तो नामुमकिन कार्य भी मुमकिन हो जाता है. ऐसा ही कुछ अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ में दिखाया गया है.

जहां लोग आजादी के बाद भारत की हार को देख रहे थे, वहीं उन्हीं के बीच एक ऐसा शख्स था, जो देश को उसकी पहचान दिलाने के लिए अवसर की तलाश कर रह था.

इस स्पोर्ट्स ड्रामा का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अजय ने कहा,‘ फिल्म युवाओं को खूब पसंद आएगी.’

‘मैदान’ मूवी इंडियन फुटबॉल को स्वर्णिम युग दिखाने वाले फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान के जीवन पर आधारित है.

फिल्म में अजय ने 1952 से 1962 तक रहे भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है. फिल्म में मैच के साथ इमोशंस और खूब सारा ड्रामा भी है. अवधि तीन घंटे 1 मिनट और 30 सेकंड है. फिल्म में प्रियामणि ने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया है.