रायपुर. प्रदेश की जनता को अयोध्या में प्रभु श्री रामलाल के दर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और आईआरसीटीसी के बीच एमओयू हुआ.

इसके बाद अब 5 मार्च से हर सप्ताह 12कोच वाली विशेष ट्रेन प्रदेश के लोगों को श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाएगी. इस ट्रेन में एक बार में करीब 850श्रद्धालु जा सकेंगे.

इसके तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा. इसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाना-आना और वहां दर्शन करने के साथ में नाश्ते व खाने की भी व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा. 

यह एमओयू 3 साल के लिए साइन किया गया है, जिसे 2साल बढ़ाया भी जा सकता है. पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मौजदूगी में पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक जितेंद्र शुक्ला, और आईआरसीटीसी के उप महाप्रबंधक सुभाष चंद्र ने एमओयू साइन किया.

मंत्री अग्रवाल ने बताया कि एमओयू साइन होने के बाद 5 मार्च से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे हितग्राहियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त कर उनकी जांच करें. 

जिलेवार निर्धारित कोटे के अनुसार यात्रियों की सूची तैयार करें. यह सूची आईआरसीटीसी और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को भेजी जाएगी. इतना ही नहीं प्रत्येक जिले से 40 यात्रियों पर एक अनुरक्षक भी भेजा जाएगा.