कभी सुना है एलियन पेड़! जब भी जीवाश्म की बात होती है तो आम तौर पर लोग यही समझते हैं कि किसी जानवर का ही जीवाश्म होगा.
लेकिन इन दिनों एक पुरातन पेड़ के जीवाश्म की चर्चा खूब हो रही है. 3.5 करोड़ साल पुराना यह जीवाश्म ऐसे पेड़ का है, जिसके बारे में वैज्ञानिकों ने कई रोचक दावे किए हैं.
3डी क्राउन आकार के पेड़ का यह जीवाश्म कनाडा के न्यू ब्रुसविक में मिला है, ऐसा माना जा रहा है कि सैनपोर्टडियाकॉलिस प्रजाति के ये पेड़ जंगल में बहुत ऊंचे पेड़ों के बीच रहा करते होंगे.
इस पेड़ पर बहुत ही लंबी पत्तियां आती हैं, जो इसके नुकीले तने से निकलती हैं.
यह अध्ययन करंट बायोलॉजी में प्रकाशित हुआ है. गैस्टेल्डो का कहना है कि यह जीवाश्म जो उन्हें और उनके साथियों को मिला है.