ब्रेकिंग खबरें

अपराधराष्ट्रीय

महिला कॉन्स्टेबल की कलाई काटी, पति पर शक

दिल्ली एग्जाम देने आई सीआरपीएफ की कॉन्स्टेबल की होटल में हथेली काटकर अलग कर दी गई. शक पति पर जताया जा रहा है. फिलहाल आदर्श नगर पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब 10:45 पर पुलिस को में कॉल मिली. बताया गया कि आदर्श नगर के होटल मयूर के कमरा नं. 107 में एक महिला के हाथ टेप से बंधे हुए थे और उसकी हथेली कटी हुई पाई गई है. पुलिस ने होटल के मैनेजर से पूछताछ की. रजिस्टर से महिला की पहचान कानपुर निवासी वंदना कुशवाह (28) के रूप में हुई. वह अपने पति सतीश कुमार के साथ होटल में दोपहर करीब तीन बजे आई थी. महिला को बीजेआरएम अस्पताल जहांगीरपुरी में ले जाया गया.

पुलिस को एक आईडी कार्ड मिला. जिससे पता चला कि महिला सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल है. पीड़िता सीआरपीएफ में ही हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने आई थी. पुलिस का कहना है कि डॉक्टर महिला के हाथ का ऑपरेशन कर हथेली को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, घटना के बाद से आरोपी फरार है. आरोपी ने खुद को पति-पत्नी बताकर न्यू मयूर होटल में कमरा बुक कराया था. पुलिस को अंदेशा है कि महिला फोर्स की जॉब न कर सके इसलिए खाने में नशीली चीज मिलाकर हथेली काटी होगी

What's your reaction?

Related Posts