ट्रेंडिंगतकनीकी

हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ में आई यामाहा की बाइक

यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी मशहूर और दमदार मोटरबाइक एफजेड-एक्स को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है। हाइब्रिड इंजन से लैस होने के साथ ही इसमें कुछ कॉस्मेटिक और फीचर से जुड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड तकनीक के चलते बेहतर माइलेज मिलेगा और अनुभव भी।

हाइब्रिड तकनीक की खासियत

नई एफजेड-एक्स में स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम दिया गया है, जो बैटरी को चार्ज करता है और इंजन के साथ मिलकर थोड़ा ज्यादा टॉर्क देता है, जिससे बाइक तेजी से चलती है। साथ ही इंजन कम आवाज करता है। बाकी एफजेड मॉडल की तरह ही 149सीसी का एयर कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 12.4 पीएस की पावर और 13.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

बिना शोर होगी स्टार्ट

इसमें एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर मिलता है जो साइलेंट स्टार्ट और स्टार्ट / स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके अलावा 4.2 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले भी दिया गया है। इस तकनीक की मदद से बाइक को बिना शाेर किए स्टार्ट किया जा सकता है। पेट्रोल की भी बचत होती है और प्रदूषण भी कम होता है।

इनसे होगा मुकाबला

यामाहा एफजेड-एक्स हाइब्रिड का मुकाबला बजाज पल्सर एनएस160, टीवीएस अपाचे आरटीआर160, होंडा हॉरनेट 2.0 और कावासाकी डब्ल्यू175 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा। ये बाइक्स अपने सेगमेंट में समान फीचर्स और विशेषताएं देती हैं।

कीमत

हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button