किसानों की आय बढ़ाने के लिए और प्रयास की जरूरत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है. उनको गरीबी से बाहर निकालने के लिए अभी और अधिक प्रयास की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसान न केवल अन्नदाता हैं, बल्कि जीवनदाता भी हैं. वे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान दे रहे हैं.
राष्ट्रपति ने ये बातें शुक्रवार को पूसा परिसर में आयोजित आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के 62वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. गुरुवार को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के हजारों किसानों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किए गए प्रदर्शन पर राष्ट्रपति ने कहा कि हम आपकी समस्याओं से अवगत हैं.
आज भी कई किसान गरीबी में जी रहे हैं. उन्हें (उनकी उपज के लिए) सही कीमत मिले और आजीविका में सुधार हो, इस दिशा में और भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है.