Mahtari Vandana Yojana ka Paisa kab Aaega: रायपुर. छत्तीसगढ़ की अब हर महिलाओं को अपने खाते में महतारी वंदन योजना की राशि आने का इंतेजार है. आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त हो गई है और अब संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग ने आवेदन को सत्यापन करने का काम शुरू कर लिया है. विभाग के मुताबिक जमा किए गए आवेदनों की पड़ताल के बाद आठ मार्च को पात्र आवेदकों के बैंक खातों में राशि का अंतरण किया जाएगा. लेकिन इससे पहले आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाईन चेक कर सकते है.
संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार, 23 फरवरी को अनंतिम सूची जारी की जाएगी. 25 फरवरी तक अनंतिम सूची पर दावा-आपत्ति की जा सकती है. 29 फरवरी तक दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा. 1 मार्च को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. दो मार्च को स्वीकृति प्रदान करने के साथ आठ मार्च को राशि का अंतरण किया जाएगा.