महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष के साथ सफलता दिलाएंगे वक्री शुक्र

वर्तमान समय में शुक्र मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, जो इनकी उच्च राशि है. शुक्र 02 मार्च, 2025 को सुबह 06.04 मिनट पर मीन राशि में वक्री होंगे और वहां 13 अप्रैल, 2025 की सुबह 06.31 तक वक्री रहेंगे. मीन राशि में वक्री शुक्र का गोचर फल
मेष आर्थिक दबाव. पत्नी, सहकर्मियों एवं अधिकारियों से मनमुटाव. साझेदारी में समस्या.
वृष स्वयं या परिवार के सदस्य के निवास या कार्य स्थल में परिवर्तन. चल-अचल संपत्ति की खरीदारी.
मिथुन छोटी-लंबी यात्रा. अतिरिक्त प्रयास से औसत लाभ. थोड़ा आर्थिक लाभ संभव.
कर्क निवास या कार्य स्थल में परिवर्तन. रुके काम बनेंगे. प्रतियोगिता में सफलता. समस्याओं में राहत.
सिंह पहले के अच्छे कार्य की सराहना, किंतु तरक्की में अवरोध. घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर खर्च.
कन्या कार्यक्षेत्र में नए अवसर. आय में वृद्धि. दृढ़ संकल्प से कुछ बिगड़े काम भी बनेंगे. नए कार्य में पूंजी निवेश संभव.
तुला स्वास्थ्य एवं सम्मान में बाधा. खर्च की अधिकता. लेन-देन की समस्या. कुछ नई खरीददारी. सभी मामलों में सतर्कता हितकर.
वृश्चिक तरक्की. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता. लाभ एवं बचत के अवसर. स्वास्थ्य में सुधार. रुके कार्य एवं नए संबंध बनेंगे.
धनु आकस्मिक लाभ. कार्यशैली में थोड़े बदलाव से सराहना. बिगड़े संबंध पुन सुधरेंगे.
मकर कार्य संबंधी छोटी-लंबी लाभकारी यात्रा. आमदनी के नए अवसर. भाग्य का साथ मिलेगा. नए संबंध बनेंगे. थोड़ी स्वास्थ्य समस्या रहेगी.
कुंभ स्वास्थ्य एवं आत्मविश्वास में कमी. कार्यक्षेत्र में संघर्ष. खर्च की अधिकता रहेगी.
मीन मिश्रित प्रभाव. गलत निर्णय से हानि. स्थान परिवर्तन संभव.