ब्रेकिंग खबरें

अपराधछत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़: नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, कहा-डॉक्टर ने रोज पीने बोला है

अंबिकापुर. बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रूपपुर प्राइमरी स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक शुक्रवार को शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा। उसने कुर्सी पर बैठकर टेबल पर पड़े किताबों पर पैर रखा। जब उससे पूछा गया तो उसने कहा कि डॉक्टर ने हर दिन 100 से 200 ग्राम शराब पीने कहा है, तभी मैं चल पाऊंगा। वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने डीईओ व कलेक्टर को कार्रवाई करने प्रतिवेदन भेजा है।

प्राइमरी स्कूल रूपपुर में शिक्षक मनमोहन सिंह प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ है। वह अक्सर शराब के नशे में स्कूल आता है। शुक्रवार को वह बोल बम लिखे भगवा रंग का चड्डा व टी-शर्ट पहनकर स्कूल पहुंच गया। उसने टेबल पर पड़ी किताबों पर पैर रखा। इसके बाद क्लास में लड़खड़ाती जबान में बच्चों को पढ़ाया। शराब के नशे में प्रधानपाठक का पढ़ाते व टेबल पर पैर रखकर बैठने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कहाडॉक्टर ने हर दिन शराब पीने कहा है

प्रधानपाठक से जब पूछताछ की गई तो बताया कि उसका एक्सीडेंट में पैर फ्रैक्चर हो गया था। इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने उसे कहा है कि दवा के रूप में हर दिन 100 से 200 ग्राम शराब पिओगे तो चल पाओगे। इसी वजह से पी रहा हूं। इधर रूपपुर के ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानपाठक पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आ चुके हैं। पूर्व में भी 2 बार उन्हें नोटिस दिया जा चुका है।

डीईओ कलेक्टर को भेजा प्रतिवेदन

इस संबंध में वाड्रफनगर बीईओ श्याम किशोर जायसवाल का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद प्रधानपाठक को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। यहां से जांच रिपोर्ट डीईओ व कलेक्टर को भेजा गया है, इसमें निलंबन की अनुशंसा की गई है।

What's your reaction?

Related Posts