ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़अपराधराष्ट्रीय

म्यूल अकाउंट खुलवाकर 1.20 करोड़ अवैध लेन देन, 7 आरोपी गिरफ्तार

म्यूल अकाउंट खुलवाकर 1.20 करोड़ अवैध लेन देन, 7 आरोपी गिरफ्तार

भिलाईनगर। बंधन बैंक में म्यूल अकाउंट खुलवाकर उनके साइबर फ्राड से प्राप्त एक करोड़ बीस लाख से अधिक रकम का अवैध लेन देन मामले में सुपेला पुलिस ने अब तक 07 आरोपियों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी अनुसार म्युल एकाउंट का इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने, उपयोग करने व संवर्धन करने के लिये उपयोग में लाया गया है. इसमें बंधन बैंक शाखा नेहरू नगर में कुल 27 बैंक खाता में खाता धारक द्वारा साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि 1 करोड़ 20 लाख 57 हजार 549 रुपयों का अवैध रूप से लेन देन होना एवं प्रकरण साइबर फ्रॉड से संबंधित होना पाये जाने से थाना सुपेला में धारा 317 (2), 318 (4), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

विवेचना के दौरान संबंधित खाता धारकों द्वारा खातों का उपयोग साइबर फ्रॉड से प्राप्त रकम के अफरा-तफरी में करने की पुष्टि होने पर आरोपी रनजीत महानंद (24 वर्ष) निवासी रावणभांठा सुपेला, श्रीमती परमीला बाई (48 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर खुर्सीपार, के. आकाश राव (20 वर्ष) निवासी सेक्टर 02, विपिन कुमार सिरसाम (35 वर्ष) निवासी रिसाली सेक्टर, श्रीमती मानवी बेरी (49 वर्ष) निवासी सेक्टर 04, आशीष गुप्ता (42 वर्ष) निवासी दीनदयाल कालोनी मकान आई 604 खम्हरिया, पिंकी कुर्रे (36 वर्ष) निवासी आदित्य नगर दुर्ग कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य खाता धारकों की तलाश की जा रही है.

What's your reaction?

Related Posts