Chhattisgarh News: भाई ने किया दुष्कर्म, पटवारी बहन ने कराया गर्भपात, सस्पेंड
Chhattisgarh Crime News: राजनांदगांव. बसंतपुर इलाके में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी पटवारी बहन पर मामला दर्ज किया था, जिसमें बीते दिनों महिला पटवारी को गिरफ्तार किया गया, इसके बाद विभाग ने भी महिला पटवारी को सस्पेंड कर दिया.
जानकारी मुताबिक रायपुर में पदस्थ पटवारी सोनम सिंह के भाई अजय ठाकुर ने एक युवती से दुष्कर्म किया. शादी का प्रलोभन देकर उससे लगातार ऐसी घटना करता रहा. इस दौरान युवती गर्भवती भी हुई. जिसका गर्भपात पटवारी सोनम ने कराया. युवती ने जब शादी की बात कही तो अजय ठाकुर ने इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी अजय ठाकुर पर दुष्कर्म करने और उसकी पटवारी बहन सोनम सिंह पर सहयोग का मामला दर्ज किया. इसके बाद सोनम को गिरफ्तार भी कर लिया गया. जिसे देखते हुए रायपुर कलेक्टर ने महिला पटवारी सोनम सिंह को निलंबित भी कर दिया है. इधर दुष्कर्म का आरोपी अजय ठाकुर पुलिस की पकड़ से बाहर है.