इंदौर. इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज,मालवाँचल यूनिवर्सिटी द्वारा स्तनपान सप्ताह में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इंडेक्स और अमलतास ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में हुआ.इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया, डीन जी एस पटेल इंडेक्स मेडिकल कॉलेज , डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने कार्यक्रम की सराहना की.
प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन के मार्गदर्शन मे किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप इंडेक्स अस्पताल के अधीक्षक डॉ स्वाति प्रशांत ने विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे मे बताया. इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. स्मृति सोलोमन ने साइकोलोजिकल आस्पेक्ट्स ऑफ ब्रेस्ट फीडिंग के बारे मे बताया कि इस दौरान किन किन मानसिक परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है और उसका निवारण बताया गया.
डॉ बिदयनी देवी प्रोफेसर ओब्स एंड ग्यनेक डेप्ट द्वारा इस वर्ष क थीम को समझाया. कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनु वी कुमार एच ओ डी ओब्स एंड ग्यनेक डेप्ट ने स्तनपान क्यों करना चाहिए उसके फायदे के बारे मे बताया.रुल्स, मैटरनिटी लीव्स एंड रेग्युलेशन के बारे में बताया.
वर्क स्टेशन द्वारा ब्रेस्ट फीडिंग से संबधित जानकारी दी.नर्सिंग स्टूडेंट्स ने हॉस्पिटल के ब्रेस्ट फीडिंग के साथ फीडिंग के सही तरीके व टेकनिक्स के बारे मे बताया. स्तनपान सप्ताह पर पोस्टर कॉम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया.इसमें छात्रों ने बहुत उत्साह के साथ भाग किया. नाइनिका, शेफाली, रोशनी और नेहा ने विभिन्न जानकारी दी. वैशाली वर्मा ने आभार माना.