मनोरंजनट्रेंडिंग

रामायण में आलिया नहीं बनेंगी सीता ? तो कौन प्ले करेगा ये रोल !

मुंबई. पिछले कई महीनों से फिल्म ‘रामायण’ को लेकर खूब चर्चा हो आलिया फिल्म में राम और सीता का रोल प्ले करेंगे और वहीं साउथ ऐक्टर यश रावण बनेंगे. लेकिन अब आलिया भट्ट ने अपने रोल को अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आलिया फिल्म में सीता का रोल नहीं करेंगी.

एक अंदरूनी सूत्र ने शेयर किया, ‘यह समझ में आता है कि रामायण जैसी महान रचना के लिए समय और बड़े प्री-प्रोडक्शन की जरूरत होती है, क्योंकि वे इसे स्क्रीन पर सही ढंग से पेश करने के लिए हर चीज को ध्यान से देख रहे हैं. यही कारण है कि चीजें धीरे- धीरे से आगे बढ़ रही हैं. साथ ही, जहां तक कास्टिंग का सवाल है, रणवीर कपूर अभी भी भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए फिक्स हैं, जबकि आलिया भट्ट अब इसका हिस्सा नहीं हैं.

देवी सीता की भूमिका के लिए उनसे बातचीत चल रही थी, लेकिन बात नहीं बनी. डेट्स के कारण काम नहीं हो पा रहा है .’ हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. वहीं पहले कहा जा रहा था कि दिसंबर में ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, रामायण की प्रोडक्शन टाइमलाइन में थोड़ा बदलाव हो सकता है. इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि रामायण अब दिसंबर में शुरू नहीं होगी. तीन पार्ट वाली यह फिल्म अभी भी अपनी स्टारकास्ट पूरी नहीं कर पाई है और अभी तक इसके कलाकार कंफर्म नहीं हो पाए हैं. मेकर्स की नजर शूट के लिए अब 2024 पर है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button