बजट है कम लेकिन खरीदना है नया स्मार्टफोन? 10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स

भारत में 10 हजार रुपये बजट वाले फोन काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं और मोबाइल फोन के लिए यह बाजार एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी वाला बाजार है. इस कीमत पर कई स्मार्टफोन कंपनियां है जो हर साल कई सारे फोन भारत में लॉन्च करती हैं. इन कंपनियों में रियलमी, रेडमी, पोको, लावा, नोकिया जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. इन स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा, बड़ी बैटरी और डेली यूज के लिए अच्छी परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर भी आपको देखने मिल जाता है. यदि आप भी 10 हजार से कम कीमत में किसी अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है. इस रिपोर्ट में हम आपको कम कीमत वाले टॉप-5 स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं.
Realme C53 9,999 रुपये
Realme C53 में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है. यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इसमें ऑक्टा कोर Unisoc Tiger T612 (12 nm) प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB RAM और 64GB स्टोरेज और 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. Realme C53 के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.
Redmi A1+ 8,449 रुपये
रेडमी ए1 प्लस की शुरुआती कीमत 8,449 रुपये है. हालांकि फोन को 7,499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था. फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. फोन के साथ डुअल सिम कार्ड सपोर्ट और प्री-इंस्टॉल एफएम रेडियो भी मिलता है. Redmi A1 Plus के साथ मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर और 3 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट मिलता है.
फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Redmi A1 Plus में 8 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है.
Samsung Galaxy M13 Core कीमत 9,499 रुपये
फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है. इसमें एक्सीनॉस 850 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित वन यूआई 4.1 पर काम करता है. फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.
Samsung Galaxy A03 कीमत 6,999 रुपये
फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है. पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है.
Nokia C31 9,999 रुपये
नोकिया के इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. नोकिया सी 31 चारकोल, मिंट और सियान कलर ऑप्शन में मिलता है. Nokia C31 में 6.7 इंच की एचडी डिस्प्ले और तीन दिन की बैटरी लाइफ का सपोर्ट मिलता है. यानी मल्टिमीडिया यूजर्स के लिए बढ़िया फोन है. डिस्प्ले के साथ 2.5 कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है. फोन में ऑक्टा कोर यूनिसोक प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है.
फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है. नोकिया सी 31 में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.