Deutsche Bank FD Interest Rates: ये बैंक दे रहा ग्राहकों को धमाकेदार रिटर्न, निवेश ब्याज दरें भी बढ़ाईं, जानिए डिटेल
Deutsche Bank FD Interest Rates: भारत में सेवाएं देने वाले विदेशी बैंक डॉयचे बैंक ने अपनी सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक के मुताबिक, फिलहाल वह आम नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी में निवेश पर 7.75% तक का रिटर्न दे रहा है।
डॉयचे बैंक एफडी ब्याज दरें
डॉयचे बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक अब 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं, 30 दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.00% ब्याज दर देने का ऐलान किया गया है। डॉयचे बैंक अब 46 से 99 दिनों की जमा पर 5.25% का भुगतान कर रहा है। बैंक 100 दिन से 270 दिन की अवधि वाली एफडी पर 6.75% ब्याज दे रहा है।
डॉयचे बैंक अब 271 दिन से 1 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7% ब्याज देगा।
1 से 2 साल के अंदर मैच्योर होने वाली FD पर 7.50% ब्याज दर मिलेगी.
2 से 3 साल में मैच्योर होने वाली FD पर सबसे ज्यादा 7.75% ब्याज दर मिलेगी।
3 से 5 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 7 फीसदी ब्याज मिलेगा.
डॉयचे बैंक वर्तमान में 5 साल की अवधि पर 7.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
डॉयचे बैंक समयपूर्व एफडी निकासी नियम
डॉयचे बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सातवें दिन या उसके बाद एफडी को समय से पहले निकालने की स्थिति में जमा पर लागू ब्याज दर 1.00% कम होगी।
ड्यूश बैंक बचत खाता ब्याज दर
ड्यूश बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते पर 3% ब्याज दर देता है। बचत खाते पर ब्याज की गणना खाते में दैनिक शेष राशि पर की जाती है। ब्याज का भुगतान तिमाही अंतराल यानी मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर में किया जाता है।