
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अपनी नव्य अयोध्या योजना में विकसित होने वाले सेक्टरों के नाम भगवान राम के पूर्वजों के नाम पर रखेगा.
लखनऊ में जहां आवास विकास ने अपनी योजनाओं को सेक्टर नम्बर में विभाजित किया है वहीं अयोध्या योजना में इसे श्रीराम के पूर्वजों के नाम पर बांटा जाएगा. आवास विकास ने इसका प्रस्ताव तैयार कराया है. उच्च स्तर से मंजूरी के बाद सेक्टरों का नामकरण किया जाएगा.
आवास विकास परिषद अपनी अयोध्या योजना कुल 1854 एकड़ में विकसित कर रहा है. पहले चरण में वह इस योजना के लिए 1407 एकड़ जमीन ले रहा है. दूसरे चरण में 447 एकड़ जमीन और अधिगृहीत की जा रही है. दीवाली में आवास विकास की इस योजना का शुभारम्भ करने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योजना का शुभारम्भ करेंगे. योजना कई सेक्टरों में विभाजित होगी.
अयोध्या के आध्यात्मिक, ऐतिहासिक तथा पौराणिक महत्व को समझाने लिए सेक्टरों के नाम भगवान राम के पूर्वज मांधाता, दिलीप, भगीरथ, सगर, रघु, अज तथा दशरथ के नाम पर रखने की योजना है.
हर सेक्टर में मूर्तियां और उससे जुड़ी जानकारी
आवास विकास के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला के मुताबिक नव्य अयोध्या योजना के नाम जिन पूर्वजों के नाम होंगे उनके प्रवेश द्वार के बाहर उनकी प्रतिमाएं लगाने की तैयारी है. उनकी प्रतिमाओ के पास उनके बारे में भी जानकारी लिखी जाएगी. जिससेवह राम के कौन से पूर्वज थे पता चल सके.
सवा सौ से ज्यादा लोगों ने मांगी जमीन
आवास विकास की नव्य अयोध्या योजना में बड़ी संख्या में मठ, मंदिर, धर्मशालाएं, कई देशों व राज्यों के गेस्ट हाउस भी बनेंगे. अधिकारियों के मुताबिक अभी तक सवा सौ से ज्यादा लोगों ने आवास विकास के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसके लिए अयोध्या में जमीन मांगी है.