अब वॉट्सएप के जरिए मैसेज को शेड्यूल किया जा सकेगा. यानी जो टाइम फिक्स करेंगे उसी समय पर मैसेज प्राप्तकर्ता को जाएगा. आपको किसी को बर्थडे विश करने के लिए रात के 12 बजे तक जगना नहीं पड़ेगा. हालांकि, इसके लिए आपको अपने फोन में थर्ड पार्टी ऐप को इन्स्टॉल करना पड़ेगा.
अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से स्कीडइट डाउनलोड करें. स्कीडइट खोलें और साइन इन करें. अब मेन में वॉट्सऐप ऑप्शन पर टैप करें. इनऐबल एक्सेसिबिलिटी पर टैप करके स्कीडइट पर जाकर टोगल को ऑन करें. इसके बाद अलाऊ पर क्लिक करें. अब वॉट्सऐप में वापस जाएं. यहां आपको आस्क मी बीफोर सेंडिंग का विकल्प दिखाई देगा. ऐप अपर आप डेट और टाइम को सेट कर दें और मैसेज लिख के सेव कर दें. मैसेज ऑटोमैटिक उस दिन सेंड हो जाएगा.