अन्य खबर

Royal Enfield Himalayan 450 से जुड़ी खास बातें, इस दीन होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने अपनी न्यू हिमालयन 450 इसी महीने 7 नवंबर को लॉन्च करने वाली है. इसकी टेस्टिंग पूरी हो चुकी है. अब कंपनी ने इसके फीचर्स की डिटेल को ऑफिशियली रिवील कर दिया है. कंपनी नई हिमालयन के साथ पहला पूरी तरह से मॉडर्न लिक्विड-कूल्ड इंजन पेश किया गया है, जिसे ‘शेप्रा 450’ कहा जाता है. यह 451.65cc इंजन 8,000rpm पर 40hp और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क पैदा करता है. ये आंकड़े इसे सबसे शक्तिशाली भारतीय सिंगल-सिलेंडर इंजन बनाते हैं. यह नई मोटर स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है.

कलर ऑप्शन और वेरिएंटरॉयल एनफील्ड नई हिमालयन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया, जिसमें बेस, पास और समिट वेरिएंट शामिल है. बेस ट्रिम सिंगल काजा ब्राउन शेड में उपलब्ध है, जबकि मिड-स्पेक पास वैरिएंट स्लेट हिमालयन साल्ट और स्लेट पॉपी ब्लू रंगों में आता है. टॉप-स्पेक समिट ट्रिम दो रंगों- हेनले ब्लैक और कामेट व्हाइट में उपलब्ध है.

डिजाइनहिमालयन 450 के स्पाई शॉट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इसका डिजाइन कंपनी की मौजूदा हिमालयन जैसा ही है जिसे कुछ अपडेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इसमें राउंड शेप हेडलैंप, स्प्लिट सीट, मिड सेट फुट पेग और एक बड़ा फ्यूल टैंक शामिल है.

फीचर्सफीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 कुछ हाइटेक फीचर्स को दिया जाएगा जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल है. इसके अलावा ऑल एलईडी लाइटिंग, सर्कुलर डिजाइन वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी राइड मोड और डुअल चैनल एबीएस मिलने की उम्मीद है.

पावरफुल लिक्विड कूल्ड इंजनफिलहाल आपको आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन के बारे में बताएं तो इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा. मौजूदा मॉडल 411 सीसी का है, लेकिन अब कंपनी इसे 450 सीसी इंजन के साथ पेश करने वाली है, जो कि निश्चित रूप से ज्यादा पावरफुल होगा. इसमें पहली बार कंपनी लिक्विड कूल्ड इंजन देगी और यह 40 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर और 40 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा. रॉयल एनफील्ड ने आगामी हिमायलन 450 का जो टीजर जारी किया है, उसमें पता चलता है कि इस मोटरसाइकल में ऑफ-रोड क्षमता और ज्यादा होगी और इसे अलग-अलग टेरेन में आसानी से राइड किया जा सकेगा. हिमालयन 450 को ढाई लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button