कमल विहार में चौकीदारों पर चोरों ने किया हमला
रायपुर. कमल विहार में आये दिन चोरी, लूट, चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं. सेक्टर-5 में मंगलवार तड़के तीन बजे निमार्णाधीन मकान के चौकीदार पर चोरों ने हमला कर घायल कर दिया. पुलिस के अनुसार जितेंद्र देवार और उसके साथी निर्माण सामग्री चोरी करने के लिए मकान में घुस रहे हैं. चौकीदार ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस पर आरोपियों ने चौकीदार को जमकर पीटा. चौकीदार के साथी और पड़ोसी चौकीदार आए तब चोर भाग खड़े हुए. पीड़ित चौकीदार ने टिकरापारा थाने में मामला दर्ज कराया है.चाकूबाजी की वारदात, पुलिस कर रही इंकार: 3-4 दिन पहले कमल विहार सेक्टर-1 से राधा विहार कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर आधा दर्जन से अधिक अज्ञात आरोपियों ने एक व्यक्ति को बेदम पीटा, फिर उसे चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उन तक ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची है.
लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 15 मिनट तक मारपीट हुई. कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए. मारपीट करने के बाद आरोपी एक ऑटो और 2 बाइक में सवार होकर भाग निकले. आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल में एडमिट कराया.कॉलोनीवासियों का कहना है कि पुलिस गश्त नहीं होने से इस क्षेत्र में बदमाशों की अडडेबाजी होती है.