अंबेडकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आपात चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विनय वर्मा और मेडिसिन विभाग की एचओडी डॉ. देवप्रिया लाकरा के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद के दौरान एचओडी ने सीएमओ से गाली-गलौज करने के साथ धक्का भी दे दिया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया में भी इसका वीडियो वायरल हुआ. सीएमओ ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम से इस घटना की शिकायत की है. उनका आरोप है कि एचओडी इमरजेंसी वार्ड के कर्मचारियों से भी दुर्व्यवहार करती हैं. उन्होंने नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दी. सीएमओ डॉ. विनय वर्मा इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान वे करीब 10 मिनट के लिए बाहर गए. तभी मेडिसिन विभाग की एचओडी डॉ. लाकरा वहां पहुंची. डॉ. वर्मा वहां पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ भी गाली-गलौज की. इस दौरान उन्हें धक्का भी दिया. दोनो डॉक्टरों ने एक दूसरे पर आरोप लगाएं हैं.
Aaj Tak CG
यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।