गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की चेतावनी, अभी और होगी छंटनी
गूगल के कर्मचारियों के लिए नया साल काला साबित हो रहा है. सीईओ सुंदर पिचाई ने अभी और छंटनी की चेतावनी दी है. जनवरी 2024 में बड़ी टेक कंपनियों ने 7500 नौकरियों में कटौती कर चुकी हैं. ‘द वर्ज’ की रिपोर्ट के अनुसार, अभी हाल ही में छंटनी के एक दौर के बाद Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों को आने वाले महीनों में और अधिक नौकरियों में कटौती की चेतावनी दी है.
कई विभागों से कर्मचारियों की होगी छुट्टी: रिपोर्ट में कहा गया है कि सुंदर पिचाई ने कहा है कि इस साल छंटनी में तेजी लाने के लिए कई विभागों से कर्मचारियों की छुट्टी की जाएगी. अल्फाबेट के स्वामित्व वाली गूगल अपने वॉयस असिस्टेंट और हार्डवेयर डिपॉर्टमेंट में सैकड़ों नौकरियों में कटौती के कुछ ही दिनों बाद ही यह बड़ा अपडेट आया है. इन छंटनियों में Google Nest, Pixel, Fitbit, ऐड सेल्स टीम और आर्गुमेंटेड रियलटी टीम बुरी तरह प्रभावित हुई.
इससे पहले जनवरी 2023 में अल्फाबेट ने अपने ग्लोबल वर्क फोर्स में 12,000 नौकरियों की कटौती करने की योजना की घोषणा की थी. यह पूरे वर्क फोर्स का 6% था. सितंबर 2023 तक कंपनी के वैश्विक स्तर पर 182,381 कर्मचारी थे. तब पिचाई ने कहा था कि यह Google के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी है.