अन्य खबर
अयोध्या में रेत शिल्प का विश्व रिकॉर्ड बना
लखनऊ. अयोध्या में रेत शिल्प पर रामकथा की कृतियां उकेर कर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेत शिल्प कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने विश्व कीर्तिमान बनाया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया की ओर से रविवार की रात इस आशय का प्रमाण-पत्र जारी किया गया.
उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की ओर से आमंत्रित सुदर्शन पटनायक और उनके साथियों ने सरयू अतिथि गृह के निकट रामकथा पार्क में यह रेत शिल्प दो दिनों में तैयार किया.
इस प्रमाण पत्र में कहा गया है कि समारोह में पद्मश्री सुदर्शन पटनायक और उनके सात शिष्य कलाकारों ने 23 फीट ऊंची, 55 फीट लंबी और 35 फीट चौड़ी रेत शिल्प की कलाकृति में 500 कृतियां बनाकर विश्व कीर्तिमान बनाया.