ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़दुर्ग संभाग

गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई कार, डॉक्टर की पत्नी सहित 3 महिलाएं घायल

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के समीपस्थ ग्राम टेड़ेसरा के पास बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चिकित्सक डॉ. प्रकाश खूंटे की पत्नी दीप्ति खूंटे सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं। सभी का इलाज दुर्ग टोल प्लाजा के पास आरोग्यं अस्पताल में जारी है।

गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 8 बजे का है। दीप्ति खूंटे कार में तीन अन्य महिलाओं के साथ दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जा रहीं थीं। कार स्वयं दीप्ति खूंटे चला रहीं थीं। रास्ते में हाईवे पर अचानक गाय आ जाने से कार असंतुलित हो गई और रोड डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। लोगों ने तत्काल कार में सवार तीनों महिलाओं को कार से निकाल कर इलाज के लिए दुर्ग टोल प्लाजा के समीप आरोग्यं अस्पताल पहुंचाया गया है। गनीमत रही कि कार में लगे सेफ्टी बैग खुल जाने से बड़ा हादसा टल गया।

What's your reaction?

Related Posts