पिछड़ा समाज हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता मोदी

झाबुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे वंचित और पिछड़े हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट का आंकड़ा पार करेगी.
आदिवासी समुदाय की सभा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी है और केवल चुनाव के समय ही उसे गांव, किसान और गरीब याद आते हैं. कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तो लोगों को लूटने का काम करती है और जब सत्ता से बाहर होती है तो भाषा, क्षेत्र, जाति के आधार पर (समाज में) बांटने का काम करती है. लूट व फूट कांग्रेस का ऑक्सीजन है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2023 (विधानसभा चुनाव) में कांग्रेस की छुट्टी हो गई और आगामी लोकसभा चुनाव में इसका पूरा सफाया होना तय है. मोदी ने कहा, मुझे यकीन है कि भाजपा अपने दम पर आगामी लोकसभा चुनाव में 370 का आंकड़ा पार कर जाएगी. विपक्षी नेता भी कह रहे हैं कि एनडीए को 400 से अधिक सीट मिलेंगी. जनसभा से पहले मोदी ने मध्य प्रदेश के लिए 7,550 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. उन्होंने राज्य की आहार अनुदान योजना के तहत दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त वितरित की. स्वामित्व योजना के तहत 1.75 लाख अधिकार अभिलेख (भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड) भी वितरित किए.