अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास को दुनिया ने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा, अगर मोदी दोबारा सत्ता में आए तो भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने गुजरात में अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
शाह ने कहा, मोदी द्वारा कई क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को दुनिया ने नोट किया. मोदी ने हर क्षेत्र में कीर्तिमान बनाया, चाहे वह देश को सुरक्षित करना हो, या भारतीय शिक्षा को वैश्विक स्तर का बनाना हो, या किसी को महत्व देना हो. उन्होंने 2014 से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को सूचीबद्ध किया. अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार के पिछले एक दशक में देश में चिकित्सा सेवाओं में तेजी से सुधार हुआ है.