रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके की जनता स्वयं भारत में विलय कराने की मांग कर रही है. मेरा विश्वास है कि पीओके स्वयं ही भारत में आ जाएगा. हमें किसी पर आक्रमण करके कब्जा करने की जरूरत नहीं.
राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में उक्त टिप्पणी की. उनसे पूछा गया था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हाल ही में वहां की संसद में कश्मीर की आजादी की मांग की थी. राजनाथ सिंह ने जवाब दिया – कश्मीर क्या ले पाएंगे? वो अपने पीओके की चिंता करें. मैंने डेढ़ साल पहले कहा था कि हमें किसी पर आक्रमण करके कब्जा करने की जरूरत नहीं. पीओके में ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं कि स्वयं वहां के लोग भारत में विलय की मांग कर रहे हैं.
भारत ने किसी की जमीन पर भी कब्जा नहीं किया एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने आज तक दुनिया के किसी भी देश पर न आक्रमण किया, न किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा किया. ये है हमारा चरित्र. लेकिन, मैं कहता हूं कि पीओके हमारा था, हमारा है, हम आज भी मानते हैं कि हमारा है. मेरा विश्वास है कि पीओके स्वयं ही भारत में आ जाएगा.
भारत दुनिया का ताकतवर देश रक्षा मंत्री से पूछा गया कि क्या भारत को चीन से अभी कोई खतरा है? राजनाथ सिंह ने कहा- अगर कोई खतरा है, तो निपट लेंगे.
ये कौन सी बड़ी बात है? चीन से खतरा है, कह कर हम सिर पर हाथ रख कर बैठे रहेंगे? आएगा तो निपट लेंगे. भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा. भारत दुनिया का एक ताकतवर देश बन चुका है.
‘भारत की एक इंच जमीन भी जाने नहीं देंगे’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप पर कि भारत का 2,000 वर्ग किलोमीटर इलाका अभी चीन के कब्जे में है, रक्षा मंत्री ने कहा – ये बेहद तकलीफदेह है कि वो हमारे जवानों के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशान उठा रहे हैं. इस तरह के बयानों से उन्हें बचना चाहिए. 1962 में भारत की कितनी जमीन पर चीन ने कब्जा किया था ? मैं उन सब की याद दिलाना नहीं चाहता. लेकिन, आप आश्वस्त रहिए कि भारत की एक इंच जमीन भी जाने नहीं देंगे. बहुत सारी चीजें ऐसी है, जिनका मैं यहां खुलासा नहीं कर सकता, क्योंकि भारत और चीन की बातचीत चल रही है.