लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 74000 के पास

Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. आरबीआई के मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले से पहले बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं.
BSE Sensex 140.55 अंक फिसलकर 74,087.08 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. वहीं, Nifty50 51.30 अंकों की गिरावट के साथ 22,463 पर ट्रेड करता नजर आ रहा है.
कैसा रहेगा आज शेयर बाजार का हाल?
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की धीमी गति से शुरुआत होने की आशंका है. हालांकि, बाजार का फोकस आज 10 बजे जारी होने वाली आरबीआई नीति घोषणा पर होगा.
गुरुवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. एसएंडपी 500, डॉव जोन्स और नैस्डैक प्रत्येक में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.
इस बीच, यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.30 प्रतिशत के ऊंचे स्तर के आसपास बनी रही. ब्रेंट क्रूड ऑयल वायदा 91 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से ऊपर चला गया, और सोना वायदा एक मामूली गिरावट के साथ 2,300 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया.
एशियाई बाजार में भी गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. निक्केई 2% से अधिक गिर गया. ताइवान और कोस्पी प्रत्येक में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई.
कल कैसी थी बाजार की चाल?
मजबूत कॉर्पोरेट प्रदर्शन की उम्मीदों के बीच आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को रिकॉर्ड नए लेवल पर पहुंच गए.